- पहला पन्ना
- दुनिया
- कहां गए इराक में भारत के 40 कामगर?

वहीं तिकरित में फंसी 46 नर्सों के बारे में उन्होंने कहा कि भारत के आग्रह के बाद इंटरनेशनल रेड क्रिसेंट उनके संपर्क में है. उन्होंने कहा कि कई नर्सों ने वही रूकने को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा, ‘‘उनका सहयोग करने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे’’. सरकार ने इराक में पूर्व राजदूत रहे सुरेश रेड्डी को वहां भेजने का निर्णय किया है ताकि भारतीय मिशन को वहां मजबूत किया जा सके. इराक में फिलहाल 10 हजार से ज्यादा भारतीयों के होने का अनुमान है. एमईए ने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में करीब 100 भारतीय हैं.
Don't Miss