कहां गए इराक में भारत के 40 कामगर?

इराक में बिगड़ रहे हैं हालात, गायब हुए 40 भारतीयों का भी कोई सुराग नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि सरकार को ‘‘ऐसा कोई फोन कॉल नहीं आया है जिसमें किसी फिरौती की मांग का संकेत हो या इराक में भारतीयों का अपहरण करने के बारे में कोई बात हो’’. मोसुल बगदाद से 400 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.

 
 
Don't Miss