- पहला पन्ना
- दुनिया
- मक्का में भगदड़, 4 भारतीयों सहित 717 मरे

उन्होंने कहा कि जान दो सितंबर को अपने पति तथा दो अन्य रिश्तेदारों के साथ तीर्थयात्रा पर गई थी. वह भगदड़ में फंस गई थी और उसकी मौत मीना में एक अस्पताल में हुई. असम के दो भारतीय घायलों में शामिल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले 1990 में हज के दौरान एक सुरंग के भीतर मची भगदड़ में 1,426 लोग मारे गए थे. भारतीय हज मिशन के चिकित्सकों को मीना और मक्का के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया गया है.
Don't Miss