मिस्र में मुर्सी को अल्टीमेटम, 16 मरे

Photos: मिस्र में विरोध प्रदर्शनों में 16 लोगों की मौत, मुर्सी को अल्टीमेटम

मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दूसरे दिन सोमवार को कम से कम 16 लोग मारे गए. उधर विपक्ष ने मुर्सी को सत्ता छोड़ने के लिए मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया है. राजधानी काहिरा में हजारों लोग रविवार को ऐतिहासिक तहरीर स्क्वॉयर पर एकत्र हुए, जो वर्ष 2011 में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का प्रतीक बन गया था. राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी ‘तामरोद’ (विद्रोही) के बैनर तले एकत्र हुए. इस संगठन ने मुर्सी के इस्तीफे की मांग और चुनावों को रद्द करने को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चला रखा है. मुर्सी का हाल ही में कार्यालय में एक वर्ष पूरा हुआ है. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने यहां मुस्लिम ब्रदरहुड के राष्ट्रीय मुख्यालय पर धावा बोल दिया. उन्होंने छह मंजिला इमारत में तोड़फोड़ की और इसके आग के हवाले कर दिया.

 
 
Don't Miss