‘बकरीद’ पर देखें Wallpapers

PICS: ईद-उल-जुहा के त्योहार पर देखें Wallpapers

ईद-उल-जुहा अर्थात बकरीद मुसलमानों का प्रमुख त्योहार है. इस दिन मुस्लिम बहुल क्षेत्र के बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. बकरीद पर खरीददार बकरे, नए कपड़े, खजूर और सेवईयाँ खरीदते हैं. देश भर में ईद-उल-जुहा के मौके पर लोग मस्जिदो में नमाज अदा करने के बाद जानवरों की कुर्बानी देते हैं. बकरीद पर कुर्बानी देना शबाब का काम माना जाता है. इस मौके पर लोग खुदा से अपने लगाव और सच्चाई की लगन का खुलकर ऐलान करते हैं. यह त्यौहार बंदों को हर आजमाइश पर खरा उतरने की प्रेरणा देता है. इस्लामी साल में दो ईदों में से एक है बकरीद. ईद-उल-जुहा और ई-उल-फितर. ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. इस त्यौहार को आमतौर पर ‘बकरीद’ के नाम से जाना जाता है. ईद-उल-फितर की तरह ईद-उल-जुहा में भी गरीबों और मजलूमों का खास ख्याल रखा जाता है. इसी मकसद से ईद-दल-जुहा के सामान यानी कि कुर्बानी के सामान के तीन हिस्से किए जाते हैं. एक हिस्सा खुद के लिए रखा जाता है, बाकी दो हिस्से समाज में जरूरतमंदों में बाँटने के लिए होते हैं, जिसे तुरंत बाँट दिया जाता है. नियम कहता है कि पहले अपना कर्ज उतारें, फिर हज पर जाएँ. तब बकरीद मनाएँ. इस अवसर पर देखिए खास wallpapers...

 
 
Don't Miss