- पहला पन्ना
- वालपेपर
- वसंत पंचमी: देखें ये Animated Wallpapers

वसंत पंचमी का अर्थ है शुक्ल पक्ष का पांचवां दिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह पर्व जनवरी-फरवरी और हिन्दू तिथि के अनुसार माघ के महीने में मनाया जाता है. माघ महीने की शुक्ल पंचमी से वसंत ऋतु का आरंभ होता है. वसंत का उत्सव प्रकृति का उत्सव है. यह पर्व सरस्वती पूजन के रूप में भी मनाया जाता है. बसन्त पंचमी का त्यौहार बसंत ऋतु के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.इस समय मौसम बहुत ही सुहावना होता है. सतत सुंदर लगने वाली प्रकृति वसंत ऋतु में सोलह कलाओं से खिल उठती है. यौवन हमारे जीवन का वसंत है तो वसंत इस सृष्टि का यौवन है. वसंत ऋतु के अवसर पर वेलेंटाइन डे मनाया जाना, इसी तथ्य का सूचक है परन्तु प्रकृति प्रेमियों, साहित्यकारों और कलाकारों को ऋतुराज वसंत के आगमन का जिस हर्षोल्लास के साथ स्वागत करना चाहिए, उसकी परंपरा अब लुप्त होती जा रही है. आगे देखिए बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कई प्रकार के Animation Wallpaper.. (प्रतिभा त्रिपाठी)