- पहला पन्ना
- वालपेपर
- Happy Hug Day: देखे हग डे के Wallpapers

आज हग डे है़ यानी जादू की झप्पी का दिन. कहते हैं कि इंसान चाहे कितना भी परेशान हो लेकिन एक झप्पी से सभी गम भुल जाता है. इस दिन की यही खासियत है. आप अपने प्रेमी को बाहों में भरकर अपने प्यार का इजहार आसानी से कर सकते हैं. वैसे इस दिन उन्हें एक प्यारा सा कार्ड देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सुख में खुशियां बांटने के लिए लोग एक-दूसरे से गले लगते है, तो दुख में गले लग कर परेशानी दूर करने का अहसास कराते है़ इसी अहसास को प्यार के इस मौसम में छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे से गले लगते है़ं, जो काफी सुकून दिलाता है़ यह सुकून सिर्फ दोस्त और प्यार का ही नहीं बल्कि फैमिली मेंबर्स के हर सदस्य को चाहिए़ यह दिन अपने रिश्ते को और मजबूत करने का दिन है़ गले लगने से प्यार के साथ-साथ नजदीकी भी बढ़ती है इसलिए आज क्यों न गले लग कर अपने रिश्ते को और मजबूत करें और साथ में देखे ये खास Wallpapers... (प्रतिभा त्रिपाठी)