मकर संक्रांति : देखें कुछ Wallpapers...

PICS: मकर संक्रांति पर्व पर देखें कुछ Wallpapers

मकर संक्रांति सूर्य की उपासना का पर्व है. इस दिन सूर्य भू-मध्य रेखा को पार करके उत्तर की ओर अर्थात मकर रेखा की ओर बढ़ना शुरू करता है. इसी को सूर्य का उत्तरायण स्वरूप कहते हैं. वर्ष दो भागों में बांटा जाता है दक्षिणायन और उत्तरायण इन दो अयन को मिलाकर एक साल बनता है. मकर संक्रांति का आधार सूर्य की गति है, इसलिए पूरे देश में इस दिन या इसके आस-पास पर्व मनाया जाता है. नाम और मनाए जाने की परंपराएं चाहे अलग होती हों, लेकिन मूल में तो सूर्य की गति ही है. गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं और असम में इसका नाम ‘नेगालीबिहु‘ है. पंजाब में इसे ‘लोहड़ी‘ कहा जाता है तथा तमिलनाडु में ‘पोंगल‘ और आंध्र में ‘उगादि‘. आंध्र में इस दिन घरों को रंगोली से सजाया जाता है तथा घर की सभी देहरियां और आंगन में गोबर की छोटी-छोटी टिकिया रखी जाती हैं, जिनमें घास के तिनके लगाकर उनमें हल्दी और सिंदूर लगाया जाता है. इनके साथ तिल, मूंग, चावल, बैंगन तथा बेर आदि वस्तुएं भी रखी जाती . इसके बाद महिलाएं एक दूसरे के मस्तक पर कुमकुम और चंदन लगाती हैं तथा आंचल में गुड़ और तिल रखती हैं. (प्रतिभा त्रिपाठी)

 
 
Don't Miss