पहला गेम जीतना टर्निंग प्वाइंट बना: सिंधू

PICS:  सिंधु बनीं इंडिया ओपन क्वीन, कहा- पहला गेम जीतना टर्निंग प्वाइंट बना

दूसरे गेम में सिंधू ने यही लय जारी रखते हुए तेजी से अंक जुटाते हुए 4-0 की बढ़त बना ली. शुरूआती गेम की तरह ही मारिन ने धीरे से गेम में वापसी करते हुए इस अंतर को 6-7 कर दिया. लेकिन सिंधू आज अपनी प्रतिद्वंद्वी से कहीं आक्रामक थी, वह ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल करने में सफल रही और फिर अपना दबदबा कायम रखा.

 
 
Don't Miss