- पहला पन्ना
- खेल
- पहला गेम जीतना टर्निंग प्वाइंट बना: सिंधू

दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मारिन की एक और अनफोर्स्ड गलती से सिंधू गेम में 20-15 से मैच प्वाइंट पर पहुंची. इस स्पेनिश खिलाड़ी ने हालांकि एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन सिंधू ने अगले ही अंक पर दूसरा गेम अपने नाम कर खिताब हासिल कर लिया. इससे पहले शिहो तनाका और कोहारू योनेमोटो की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी ने नाओको फुकुमान और कुरूमी योनाओ की तीसरी वरीय हमवतन जोड़ी को 16-21 21-19 21-10 से मात देकर महिला युगल खिताब हासिल किया.
Don't Miss