3 महीने गोपीचंद ने इन चीजों से सिंधु को रखा दूर

PICS: 3 महीने गोपीचंद ने सिंधु को न दिया फोन, न खाने दी आईसक्रीम

विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने अपने से अधिक रैंकिंग की खिलाड़ियों को हराया. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व में नंबर आठ तजु यिंग ताइ, क्वार्टर फाइनल में विश्व की नंबर दो वांग यिहान और सेमीफाइनल में विश्व की नंबर छह नोजोमी ओकुहारा को हराया. कैरोलिना मारिन हालांकि उन पर थोड़ा भारी पड़ गयी. गोपी ने कहा, ‘‘सिंधु ने चारों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. फाइनल में भी उसने कड़ी चुनौती पेश की. मुझे वास्तव में गर्व है कि उसने अपनी तरफ से वह सब कुछ किया जो वह कर सकती थी. मारिन बेहतर खेली. सिंधु को इससे सीख मिली है. उम्मीद है कि अगली बार वह और मजबूत होकर कोर्ट पर उतरेगी.’’

 
 
Don't Miss