- पहला पन्ना
- खेल
- 3 महीने गोपीचंद ने इन चीजों से सिंधु को रखा दूर

आल इंग्लैंड चैंपियन गोपीचंद सिडनी ओलंपिक 2000 के क्वार्टर फाइनल में हार गये थे. लेकिन कोच के रूप में उनकी दो शिष्या साइना नेहवाल और अब सिंधु के पास ओलंपिक पदक है. उन्होंने कहा, ‘‘जिंदगी में ऐसा एक बार होता है. कई बार लाखों में एक बार और शायद हमारे लिये अरबों में एक. बहुत कम अवसरों पर किसी को पोडियम पर पहुंचने का मौका मिलता है तथा जो इस पूरी यात्रा का हिस्सा होता है उसके लिये यह विशेष क्षण होता है.’’
Don't Miss