विजय-पुजारा का इंग्लैंड को करारा जवाब

 इंग्लैंड के 400 रन, विजय और पुजारा ने संभाला भारत

विजय ने अब तक 169 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्के लगाये जबकि पुजारा की 102 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं. भारत को इन दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं और यदि कल ये दोनों लंबी पारियां खेलने में सफल रहते हैं तो भारत मैच पर पकड़ मजबूत कर लेगा.

 
 
Don't Miss