- पहला पन्ना
- खेल
- विजय-पुजारा का इंग्लैंड को करारा जवाब

इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 31 ओवरों में 97 रन जोड़े. भारत ने बेन स्टोक्स (31), क्रिस वोक्स (11) और आदिल रशीद (चार) के विकेट जल्दी निकाल दिये. इनमें से वोक्स और रशीद के विकेट जडेजा ने लिये. अश्विन ने स्टोक्स को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी थी. इससे उन्होंने 23वीं बार पारी में पांच या अधिक विकेट लिये और इस तरह से कपिल देव के रिकार्ड की बराबरी की.
Don't Miss