- पहला पन्ना
- खेल
- भारतीय टीम के सामने चुनौती

गंभीर पर अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बना हुआ है. वह अच्छी फार्म में दिख रहे थे, उन्होंने टिम ब्रेसनन और एंडरसन की गेंदों पर शानदार चौके जमाये और फिर बायें हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद को चाय से पहले सीमा रेखा के पार कराया. लेकिन 93 गेंद खेलकर चार चौके लगाने के बाद यह सलामी बल्लेबाज एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआने से विकेटकीपर मैट प्रायर को कैच देकर पवेलियन लौट गया. इस समय स्कोर चार विकेट पर 71 रन था और इसके बाद भारतीय टीम की मुश्किल में बढ़ गयी. धोनी और कोहली ने सतर्कता से खेलते हुए एक एक रन बटोरे और कप्तान ने इस दौरान टिम ब्रेसनन की गेंद पर एक चौका भी जमाया.
Don't Miss