- पहला पन्ना
- खेल
- भारतीय टीम के सामने चुनौती

इंग्लैंड ने सुबह पांच विकेट पर 199 रन से खेलना शुरू किया और 32 ओवर के पहले सत्र में मैट प्रायर (57) और ब्रेसनन के विकेट क्रमश: आर अश्विन और इशांत शर्मा को देकर 78 रन जोड़े. प्रायर और आल राउंडर ब्रेसनन के दो विकेट नौ गेंद के अंदर ही गिरे. इंग्लैंड ने 242 रन के स्कोर पर दोनों विकेट खोये, तब तक टीम ने बीती रात के स्कोर में 43 रन जोड़ लिये थे.
Don't Miss