पुजारा,विजय की रिकार्ड साझेदारी से भारत मजबूत

पुजारा,विजय की रिकार्ड साझेदारी से भारत मजबूत

पुजारा और विजय की मैराथन साझेदारी के दौरान कुछ रिकार्ड भी टूटे. इन दोनों ने भारत की तरफ से किसी भी देश के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये नया रिकार्ड बनाया. उन्होंने सुनील गावस्कर (182) और दिलीप वेंगसरकर (157) के वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978 में बनाये गये 344 रन के रिकार्ड को तोड़ा. यह जोड़ी हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का भारतीय रिकार्ड तोड़ने से चूक गयी. वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 2001 में कोलकाता में पांचवें विकेट के लिये 376 रन जोड़कर यह रिकार्ड बनाया था.

 
 
Don't Miss