- पहला पन्ना
- खेल
- पुजारा,विजय की रिकार्ड साझेदारी से भारत मजबूत

पुजारा और विजय ने सुबह से ही आसानी से रन बटोरे तथा आस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन पर किसी तरह से दबाव नहीं बना पाये. आस्ट्रेलिया को सुबह लगभग 25 ओवर तक इंतजार करने के बाद पहला विकेट मिला. ग्लेन मैक्सवेल की आफ ब्रेक विजय के दस्ताने को चूमती हुई बैकर्वड शार्ट लेग पर एड कोवान के सुरक्षित हाथों में चली गयी थी. यह मैक्सवेल का पहला टेस्ट विकेट था. आखिरकार सचिन तेंदुलकर को 118वें ओवर में क्रीज पर कदम रखने का मौका मिला. उन्हें अपने करियर में सबसे लंबे समय तक पैड बांधकर पवेलियन में गुजारने पड़े थे.
Don't Miss