- पहला पन्ना
- खेल
- सुपरकिंग्स से टक्कर लेंगे इंडियंस

इससे पहले द्रविड़ और अंजिक्य रहाणे (18 गेंद पर 21 रन) ने पहले विकेट के लिये 44 रन जोड़कर रायल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन इसके बाद वह हरभजन के स्पिन जाल में फंस गयी.द्रविड़ ने मिशेल जानसन पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद प्रज्ञान ओझा को भी यही सबक सिखाया लेकिन दूसरे छोर पर रहाणे ने अभी अपने तेवर दिखाने शुरू ही किये थे कि हरभजन ने अपने पहले ओवर में ही उनका लेग स्टंप उखाड़ दिया. हरभजन ने इसके बाद वाटसन (6) के रूप में मुंबई को बड़ी सफलता दिलायी. वाटसन ने स्वीप करने के प्रयास में स्क्वायर लेग पर आसान कैच थमाया. संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाये और लसिथ मलिंगा की धीमी गेंद पर चकमा खाकर मिडविकेट पर हरभजन को कैच दे बैठे.बिन्नी ने ओझा पर पारी का पहला छक्का भी जमाया लेकिन हरभजन ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में द्रविड़ की पारी की अंत किया.
Don't Miss