- पहला पन्ना
- खेल
- सुपरकिंग्स से टक्कर लेंगे इंडियंस

द्रविड़ फ्लिक करने की कोशिश में सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और मिडविकेट पर रोहित को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाये. रोहित ने 15वें ओवर के बाद पोलार्ड को एक ओवर के लिये गेंद सौंपी और उन्होंने पहले बिन्नी और फिर केवोन कूपर को आउट किया. रायल्स की एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के नायक ब्रैड हाज (20 गेंदों पर नाबाद 19) और याग्निक ने सातवें विकेट के लिये 27 गेंदों पर 57 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. मालिंगा आखिरी ओवर में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाये. इस ओवर में आठ अतिरिक्त रनों सहित 18 रन बने.
Don't Miss