सुपरकिंग्स से टक्कर लेंगे इंडियंस

आईपीएल फाइनल में सुपरकिंग्स से टक्कर लेंगे इंडियंस

रायल्स ने यहां पर सात रन के अंदर कार्तिक, कप्तान रोहित शर्मा (2) और स्मिथ को आउट करके वापसी की अच्छी कोशिश की. पोलार्ड (11) भी एक छक्का जड़कर पवेलियन लौट गये. अंबाती रायुडु 11 गेंद पर 17 रन बनाये लेकिन वह भी आखिर ओवर में आउट हो गये. वाटसन के इस ओवर में रिषि धवन (नाबाद चार) और हरभजन (नाबाद छह) ने चौके जड़कर रायल्स की उम्मीदें तोड़ी.

 
 
Don't Miss