जोकोविच को हरा वावरिंका बने US OPEN चैंपियन

PICS: नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच को हरा वावरिंका बने यूएस ओपन चैंपियन

शीर्ष वरीय खिलाड़ी को फिर मेडिकल टाइमआउट दिया गया. जोकोविच को इस बार टूर्नामेंट में एक वाकओवर और दो विपक्षी खिलाड़यिों के रिटार्यड हर्ट होने से अधिकतर दिन आराम करने का मौका ही मिला. लेकिन चोट और फिटनेस की समस्या से जूझ रहे सर्बियाई खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में अपना सौ फीसदी नहीं खेल सके. उन्होंने दोनों जूते उतारकर अपने अंगूठों पर टेप लगाया और छह मिनट की देरी के बाद मैच फिर शुरू हुआ.

 
 
Don't Miss