- पहला पन्ना
- खेल
- जोकोविच को हरा वावरिंका बने US OPEN चैंपियन

लेकिन चौथे ही सेट में मैच का फैसला हो गया और वावरिंका ने अहम अंक जीतते हुये 6-3 से सेट और मैच अपने नाम कर जोकोविच को लगातार दूसरे वर्ष यूएस ओपन चैंपियन नहीं बनने दिया. स्विस खिलाड़ी ने 144 और जोकोविच ने 143 अंक जीते और कुल अंकों के मामले में दोनों खिलाड़यिों के बीच मात्र एक अंक का अंतर ही रहा. वावरिंका ने हाथ आये 10 में से छह ब्रेक अंक भुनाये और जोकोविच के खिलाफ 17 में से 14 ब्रेक अंक बचाये. इसी के साथ ही वह वर्ष 1970 के बाद यूएस ओपन खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गये हैं. उनसे पहले आस्ट्रेलिया के केन रोसवॉल ने 35 वर्ष की उम्र में यहां खिताब जीता था.
Don't Miss