जोकोविच को हरा वावरिंका बने US OPEN चैंपियन

PICS: नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच को हरा वावरिंका बने यूएस ओपन चैंपियन

करियर में दोनों खिलाड़यिों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गये हैं जिसमें सर्बियाई खिलाड़ी ने 19 जीते हैं जबकि वावरिंका ने मात्र चार जीते हैं. लंबे और थकाने वाले इस मैच में तीसरी सीड खिलाड़ी काफी मजबूत साबित हुये और चौथे सेट में इसका असर जोकोविच पर साफ दिखाई दिया जो हांफते हुये दिखाई दिये. कुछ रैलियों के बाद सर्बियाई खिलाड़ी के पैर भी ठीक से नहीं उठ रहे थे और इस दौरान वावरिंका ने उनकी सर्विस ब्रेक की जिससे जोकोविच 0-2 से पिछड़ गये.

 
 
Don't Miss