युवराज के जलवे से जीता भारत

PHOTO: युवराज के जलवे से जीता भारत

विराट कोहली (22 गेंद पर 27 रन) ने सकारात्मक शुरुआत की तथा एक दो रन के अलावा तीन चौके भी लगाये. जब लग रहा था कि वह अच्छी तरह से पांव जमा चुके हैं तब उन्होंने बेवजह रन लेने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया. कोहली यदि दो रन और बना लेते तो वह मार्टिन गुप्टिल (472 रन) को पीछे छोड़कर 2012 में टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते.

 
 
Don't Miss