- पहला पन्ना
- खेल
- युवराज के जलवे से जीता भारत

गंभीर ने पांचवां ओवर करने के लिये आये गुल पर तीन चौके लगाये लेकिन इस तेज गेंदबाज ने चतुराई दिखायी और अगली गेंद धीमी की. गंभीर तेजी से बदलाव में गच्चा खाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. गुल ने अगले ओवर में रहाणे को भी पवेलियन भेजा. रहाणे ने उनकी शार्ट पिच गेंद पुल करनी चाही लेकिन वह बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर वापस गेंदबाज के पास चली गयी. गंभीर और रहाणे दोनों ने चार-चार चौके लगाये.
Don't Miss