धवन का शतक, भारत जीता

Pics : धवन के शतक से भारत का शानदार आगाज

रोहित ने डुमिनी की गेंद पर एक रन के साथ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दायें हाथ का यह बल्लेबाज रेयान मैकलारेन की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर पीटरसन को कैच दे बैठा. उन्होंने 81 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा. धवन ने मैकलारेन की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले 45 रन के निजी स्कोर मैकलारेन की बाउंसर धवन के हेलमेट पर लगी जिससे उनके दायें कान के पीछे कट भी लगा दिया.

 
 
Don't Miss