धवन का शतक, भारत जीता

Pics : धवन के शतक से भारत का शानदार आगाज

धवन पर चोट लगने का कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने सोतसोबे पर चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज पर सीधा छक्का भी जड़ा और फिर क्लेनवेल्ट पर लगातार दो चौकों के साथ सिर्फ 80 गेंद में अपने कैरियर का पहला वनडे शतक पूरा किया. धवन अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब डुमिनी की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में चूक गए लेकिन डिविलियर्स स्टंप नहीं उखाड़ पाए.

 
 
Don't Miss