धवन का शतक, भारत जीता

Pics : धवन के शतक से भारत का शानदार आगाज

कार्तिक (15 गेंद में 14 रन) ने डुमिनी पर छक्का जड़ा लेकिन मैकलारेन की गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे. सुरेश रैना छह गेंद में नौ रन बनाने के बाद मैकलारेन का शिकार बने जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंद में 27 रन बनाने के बाद सोतसोबे की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैच थमाया. जडेजा ने अंतिम ओवर में तेजी से रन बटोरे जिससे भारत ने अंतिम 10 ओवर में 82 रन जोड़े. मैकलारेन ने 70 रन देकर तीन विकेट चटकाए. सोतसोबे ने 83 जबकि क्लेनवेल्ट ने 81 रन लुटाए. सोतसोबे को दो विकेट मिले.

 
 
Don't Miss