धवन का शतक, भारत जीता

Pics : धवन के शतक से भारत का शानदार आगाज

शिखर धवन ने शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा (65) के साथ पहले विकेट के लिए 127 जबकि विराट कोहली (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. जडेजा ने अंत में 29 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए. धवन और रोहित ने पहले पांच ओवर में 15 रन जोड़कर भारत को सतर्क शुरूआत दिलाई. रोहित ने लोनवाबो सोतसोबे पर डीप कवर के ऊपर से छक्का जड़ने के बाद क्लेनवेल्ट पर दो चौके मारे. धवन ने भी स्पिनर पीटरसन पर लगातार दो चौके जड़े.

 
 
Don't Miss