कांस्य पदक मेरी 12 सालों की मेहनत का नतीजा: साक्षी

कांस्य पदक मेरी 12 सालों की मेहनत का नतीजा: साक्षी

साक्षी ने अपने कोच कुलदीप मलिक और कुलदीप सिंह का आभार जताते हुए कहा, ‘‘मेरे पास आराम करने के लिए ढाई घंटे थे। मेरे कोच मुझसे कहते रहे कि ‘तुम पदक जीत सकती हो, तुम मजबूत हो।’ मैं इससे पहला बाउट हार गयी क्योंकि मैंने कुछ छोटी छोटी गलतियां की थीं। मैं वह बाउट जीत सकती थी।’’ साक्षी नेकहा, ‘‘उन्होंने मेरा खूब मनोबल बढ़ाया और कभी हौसला टूटने नहीं दिया। उन्होंने हर समय मेरी हौसला अफजाई की। आप कह नहीं सकते कि शुरू में क्या होता। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।’

 
 
Don't Miss