- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की फिरकी में फंसा द. अफ्रीका

चाय के बाद विराट कोहली ने गेंद जडेजा को थमाई और पहले ही ओवर में उन्होंने बावुमा को बोल्ड कर दिया जो गेंद को विकेटों पर खेल गए. डिविलियर्स ने जडेजा के अगले ओवर में दो चौके मारे लेकिन अमला बायें हाथ के इस स्पिनर की गेंद को कट करने की कोशिश में साहा को कैच दे बैठे. जडेजा के अगले ओवर में फाफ डु प्लेसिस (00) भी रहाणे को आसान कैच दे बैठे जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 62 रन हो गया. डु प्लेसिस श्रृंखला की छह पारियों में तीसरी बार खाता भी नहीं खोल पाए.
Don't Miss