- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की फिरकी में फंसा द. अफ्रीका

उमेश ने इसके बाद जेपी डुमिनी (01) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया जबकि इशांत ने डेन विलास को बोल्ड किया. काइल एबोट (04) ने अश्विन पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए. पीट (05) भी जडेजा की तेजी से स्पिन लेती गेंद पर पहली स्लिप में रहाणे को आसान कैच दे बैठे. डिविलियर्स ने भी जडेजा की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री पर इशांत को कैच थमा दिया और बायें हाथ के इस स्पिनर का पांचवां शिकार बने. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए.
Don't Miss