Pics:विदा हो गए संगकारा

आंखों में आंसुओं के साथ विदा हुये श्रीलंकन क्रिकेटर संगकारा

गावस्कर ने काफी भावुकता के साथ कहा ‘‘ संगा तुम्हारा नाम कुमार है और हमारे देश भारत में कुमार का मतलब युवा होता है. तुम भले ही क्रिकेट से अब संन्यास ले रहे हो लेकिन मेरे लिये तुम हमेशा ही युवा रहोगे जिसने इस खेल में पूरी कर्मठता और जिम्मेदारी के साथ निभाया. आप निश्चित ही क्रिकेटरों न सिर्फ श्रीलंका बल्कि भारतीय क्रिकेटरों के लिये भी प्रेरणा का स्रोत रहेंगे.’’

 
 
Don't Miss