Pics:विदा हो गए संगकारा

आंखों में आंसुओं के साथ विदा हुये श्रीलंकन क्रिकेटर संगकारा

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने संबोधन को खत्म करने के साथ ही जेब में से एक लिफाफा निकालकर संगकारा के हाथों में थमा दिया. इसके बाद गावस्कर बोले संगा‘‘ मैं आपको पूर्व क्रिकेटरों के क्लब में शामिल करना चाहता हूं यह उसी का निमंत्रण है.’’ संगकारा इस पर बहुत तेजी से हंस पड़े और गावस्कर से आकर गले मिले और उनका निमंत्रण भी स्वीकार कर लिफाफा अपने पास रख लिया.

 
 
Don't Miss