रूट, मोईन की बल्लेबाजी से इंग्लैंड मजबूत

 जो रूट और मोईन अली की शानदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड बडे स्कोर की ओर

रूट ने 68वें ओवर में अश्विन की गेंद पर दो रन लेकर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया जो एशियाई सरजमीं पर उनका पहला सैकड़ा भी है. इसके दो ओवर बाद उन्होंने जडेजा को छक्का जड़कर अपने खतरनाक तेवर जाहिर किये . दूसरे छोर से अली ने भी ढीली गेंदों को नसीहत देना जारी रखा. दोनों ने अश्विन को 76वें ओवर में एक एक चौका जड़ा और उन्हें खेलने में दोनों को कोई परेशानी नहीं हो रही थी.

 
 
Don't Miss