रूट, मोईन की बल्लेबाजी से इंग्लैंड मजबूत

 जो रूट और मोईन अली की शानदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड बडे स्कोर की ओर

अपने स्पिनरों को कामयाबी नहीं मिलती देख कोहली ने 81वें ओवर में नयी गेंद यादव को सौंपी और इसका फायदा रूट के विकेट के रूप में मिला. रूट का विकेट काफी नाटकीय रहा चूंकि यादव ने रिटर्न कैच लपकते ही जश्न में गेंद को उछाल दिया. रूट अपनी जगह पर खड़े रहे और मैदानी अंपायर राड टकर को तीसरे अंपायर से मशविरा करना पड़ा कि गेंदबाज ने गेंद हाथ में कुछ देर पकड़ी भी थी या नहीं. अंपायर का फैसला गेंदबाज के अनुकूल रहा और रूट पवेलियन लौटे.

 
 
Don't Miss