रूट, मोईन की बल्लेबाजी से इंग्लैंड मजबूत

 जो रूट और मोईन अली की शानदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड बडे स्कोर की ओर

चाय से ठीक पहले रूट को जीवनदान मिला जब उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा की अपील डीआरएस के जरिये नामंजूर हो गई. मैदानी अंपायर ने उन्हें नाट आउट करार दिया लेकिन भारतीयों ने डीआरएस का इस्तेमाल किया हालांकि मूल फैसला यथावत रहा. कप्तान कोहली ने चौथे विकेट की साझेदारी तोड़ने के लिये दोनों ओर से गेंदबाजी में बदलाव किये लेकिन रूट और अली ने डटकर खेलते हुए उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगने दी.

 
 
Don't Miss