- पहला पन्ना
- खेल
- भारत ने इंग्लैंड से मैच और सीरीज जीती

बुमराह ने अगले ओवर में जोस बटलर (00) को कोहली के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड ने 119 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए. चहल ने पारी के 16वें और अपने अंतिम ओवर में मोईन अली (02), बेन स्टोक्स (06) और क्रिस जोर्डन (00) को पवेलियन भेजकर भारत की जीत लगभग सुनिश्चित की. बुमराह ने अगले ओवर में लियाम प्लंकेट (00) को बोल्ड करने के बाद टाइमल मिल्स (00) को कोहली के हाथों कैच कराके भारत को जीत दिलाई. इंग्लैंड के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए.
Don't Miss