- पहला पन्ना
- खेल
- भारत ने इंग्लैंड से मैच और सीरीज जीती

इससे पहले रैना ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 6.1 ओवर में 61 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर का मंच तैयार किया. टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरूआत खराब रही. दूसरे ओवर में ही कप्तान विराट कोहली :02: रन आउट हो गए जबकि टीम का स्कोर सिर्फ चार रन था. राहुल और रैना को शुरू में परेशानी हुई लेकिन दोनों जल्द ही लय में आ गए. रैना ने मिल्स पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि राहुल ने तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. रैना ने जोर्डन पर दो छक्के मारकर छह ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन तक पहुंचाया.राहुल ने आफ स्पिनर मोईन अली पर बड़ा छक्का जड़कर गेंद को स्टेडियम से बाहर भेजा. वह हालांकि इसके बाद बेन स्टोक्स की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा.