इंग्लैंड 477, भारत की ठोस शुरुआत

 इंग्लैंड के 477 के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत

अश्विन का मौजूदा श्रृंखला में यह सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है, उनके प्रयास में कोई कमी नहीं थी लेकिन पिच से कोई मदद नहीं मिल रही जिससे रक्षात्मक खेल खेलना मुश्किल नहीं था जैसा कि आठवें और नौंवे नंबर के बल्लेबाजों ने किया. दोनों बल्लेबाज काउंटी क्रि केट में उपयोगी योगदान करते रहे हैं. इंग्लैंड के निचले क्रम ने भारतीयों को निराश किया तो घरेलू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अंतिम घंटे के दौरान 20 ओवर तक कुछ भी अतिरिक्त प्रयास नहीं किया.

 
 
Don't Miss