- पहला पन्ना
- खेल
- इंग्लैंड 477, भारत की ठोस शुरुआत

राहुल हालांकि अपने स्ट्रोक खेलने में थोड़े सतर्क दिखे, उन्होंने 68 गेंद का सामना करते हुए केवल तीन बाउंड्री लगायी. उन्होंने नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले स्टुअर्ट ब्राड :पांच ओवर में छह रन: और जेक बॉल :तीन ओवर में नौ रन: के खिलाफ ढीली गेंदों को छोड़ने का इंतजार किया. उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंदबाजी में दो चौके - एक कवर ड्राइव और एक प्वाइंट बाउंड्री पर - लगाये. मोहाली मैच में अच्छी वापसी करने वाले पार्थिव ने भी 52 गेंद में दो चौके लगाये.
Don't Miss