भारत ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप

अश्विन की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, भारत ने किया क्लीन स्वीप

अश्विन ने इसके बाद ल्यूक रोंची (15) को बोल्ड किया जबकि जडेजा ने लगातार ओवरों में जेम्स नीशाम (00) और गुप्टिल को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 112 रन किया. मिशेल सेंटनर (14) के खिलाफ मोहम्मद शमी की पगबाधा की दो विश्वसनीय अपील अंपायर ब्रूस आक्सेनफोर्ड ने ठुकराई जिसके बाद यह बल्लेबाज अश्विन की गेंद को विकेटों पर खेल गया जिससे इस आफ स्पिनर ने छठी बार मैच में 10 विकेट हासिल किए. अश्विन ने जीतन पटेल (00) को बोल्ड करके पारी में 21वीं बार पांच विकेट चटकाए. मैट हेनरी (00) भी इसके बाद अश्विन की गेंद को मिड आफ पर शमी के हाथों में खेल गए. बीजे वाटलिंग (नाबाद 23) और ट्रेंट बोल्ट (04) ने भारत के जीत के इंतजार को 10 ओवर से भी अधिक समय तक बढ़ाया लेकिन अश्विन ने बोल्ट को अपनी ही गेंद पर लपककर जीत सुनश्चित कर दी.

 
 
Don't Miss