भारत ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप

अश्विन की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, भारत ने किया क्लीन स्वीप

इससे पहले पुजारा ने नीशाम पर अपने नौवें चौके के साथ जैसे ही अपना आठवां शतक पूरा किया भारत ने पारी घोषित कर दी. गंभीर ने भी 50 रन बनाए जो 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में अर्धशतक के बाद उनका पहला पचासा है. उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन भी जोड़े. पहली पारी में करियर की सर्वश्रेष्ठ 211 रन की पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए. पहले पारी के एक अन्य शतकवीर अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे. जीतन पटेल ने 56 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत ने दिन की शुरूआत बिना विकेट खोए 18 रन से की. उम्मीद की जा रही थी कि भारत सुबह तेज रन बनाकर जल्द पारी घोषित करने की कोशिश करेगा लेकिन मुरली विजय (19) और पुजारा ने सतर्क शुरूआत की.

 
 
Don't Miss