- पहला पन्ना
- खेल
- Pics:'मेरी किस्मत साथ है'

उन्होंने कहा मैं अपने इस मैन आफ द मैच अवार्ड को माइकल हसी के साथ बाटूंगा. यह आसान विकेट नहीं थी. मैं विकेट दर विकेट गेंदबाजी कर रहा था और विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था. इसी से क्रिस गेल पर भी दबाव बना. यह एक धीमी विकेट थी लेकिन फिर भी नयी गेंद बल्ले पर आ रही थी. 16 से 20 ओवर के बीच में कई मिले जुले प्रयास करने होते है.’’ आईपीएल आठ के फाइनल में कोलकाता के ईडन गार्डन में चेन्नई और मुंबई इंडियन्स का मुकाबला रविवार को होगा.
Don't Miss