Pics:'मेरी किस्मत साथ है'

 मेरी किस्मत साथ है:आशीष नेहरा

आईपीएल के आठवें सत्र में कई मैन आफ द मैच पुरस्कार हासिल कर चुके अनुभवी क्रि केटर आशीष नेहरा का मानना है कि एक सत्र में किसी तेज गेंदबाज के लिये लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है . अब तक 22 विकेट ले चुके 36 बरस के नेहरा आईपीएल के आठवें सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हैं . उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट से कहा ,‘‘ मुझे इस सत्र में तीन या चार मैच आफ द मैच पुरस्कार मिल चुके हैं . एक तेज गेंदबाज के लिये एक सत्र में इतनी बार मैन आफ द मैच बनना आसान नहीं .’’

 
 
Don't Miss