भारत सेमीफाइनल में

रोहित शर्मा की सेंचुरी से बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में

अजिंक्य रहाणो (19) लय में नहीं थे.शाकिब ने तस्कीन की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका.भारत का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन हो गया था. इसके बाद 29वें ओवर में रैना के क्रीज पर आते ही मैच का नक्शा बदल गया . उसने बेहतरीन शाट्स खेलकर रोहित को खुलकर खेलने का पूरा मौका दिया.रोहित ने मुर्तजा की गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर में दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. रैना को मशरेफ ने रहीम के हाथों लपकवाया. दूसरी ओर रोहित ने रूबेल और तस्कीन को एक एक छक्का जड़ा.तस्कीन ने 47वें ओवर में बेहतरीन यार्कर डालकर रोहित को बोल्ड किया.

 
 
Don't Miss