- पहला पन्ना
- खेल
- भारत सेमीफाइनल में

जवाब में यादव ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल (25) को धोनी के हाथों लपकवाकर सातवें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई. इमरूल कायेस (5) रन आउट हो गए.फार्म में चल रहे सौम्या सरकार (29) और महमूदुल्लाह रियाद (21) ने 40 रन की साझेदारी की.इन दोनों को शमी ने आउट किया. शिखर धवन ने महमूदुल्लाह का कैच बाउंड्री पर लपका. वहीं सरकार ने जडेजा को कैच थमाया. शब्बीर रहमान (30) और नासिर हुसैन (35) ने सातवें विकेट के लिये 50 रन जोड़े लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि इनकी यह कोशिश नाकाफी थी.
Don't Miss