- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की फिरकी में फंसा ऑस्ट्रेलिया

इशांत जब छोर बदलकर गेंदबाजी के लिये आये तो उनकी तेजी से उठती गेंद ह्यूज के हेलमेट से लगी. इससे बल्लेबाज का आत्मविश्वास डगमगा गया और उन्होंने इसी ओवर की छठी गेंद अपने कदमों का इस्मेमाल किये बिना खेली जो बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में घुस गयी. ह्यूज ने कोवान के साथ दूसरे विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी की. लंच के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने तीनों स्पिनरों के साथ मिलकर चक्रव्यूह की रचना की. इसे ऑस्ट्रेलियाई नहीं समझ पाये और उन्होंने 30 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये. प्रज्ञान ओझा जब दिल्ली गेट छोर से बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे तब धोनी ने ओल्ड पवेलियन छोर पर अश्विन और जडेजा को लगातार बदलकर बल्लेबाजों को भ्रम में डाला.
Don't Miss