- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की फिरकी में फंसा ऑस्ट्रेलिया

अश्विन ने पहले एड कोवान (38) के लिये जाल बिछाया. वह राउंड द विकेट आकर कोवान को लेग स्टंप की लाइन पर पिच करा रहे थे. उन्होंने आखिरी गेंद ओवर द विकेट आकर करायी लेकिन लाइन नहीं बदली. कोवान स्वीप करने से चूक गये और गेंद टर्न लेकर गिल्लियां बिखेर गयी. इसके तुरंत बाद अश्विन की जगह जडेजा गेंद करने के लिये आ गये. उन्होंने कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन (17) को आगे आने के लिये ललचाया और फिर बड़ी खूबसूरती से गेंद उनके बल्ले और शरीर के करीब से निकालकर धोनी को आसान स्टंप आउट करने का मौका दे दिया. वाटसन की कप्तान के रूप में पहली पारी 63 मिनट तक ही चल पायी.
Don't Miss